जीएसटी केन्द्र सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय साबित हुआ: कैप्टन अभिमन्यु

हरियाणा के वित्त, आबकारी एवं कराधान मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) भारतीय अर्थ-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और करों के सरलीकरण का देश की आजादी के बाद लिया गया केन्द्र सरकार का एक एतिहासिक निर्णय साबित हुआ है तथा इसके लागू होने के दो वर्ष उपरान्त हरियाणा में 55,231 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि पूरे देश के राज्यों में 11,77,370 करोड़ रुपये का संग्रहण हुआ है। 

जीएसटी क्रियान्वयन के दो वर्ष पूरे होने उपरान्त इस बारे में आज यहां जानकारी देते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि हरियाणा में मूल्य संवर्धन कर तथा केन्द्रीय बिक्री कर के तहत वर्तमान में 2.25 लाख करदाताओं की वर्तमान संख्या के अतिरिक्त जीएसटी के तहत दो लाख नए करदाताओं ने पंजीकरण करवाया है। इस प्रकार, इसके तहत करदाताओं की संख्या 4.25 लाख से अधिक हो गई है।

More videos

See All