RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-सीएम नीतीश कुमार के हटने तक करेंगे पदयात्रा

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हटने तक वे पदयात्रा करेंगे। पहले चरण में आज इसकी शुरूआत हो गई है। बिहार में एईएस से बच्चों की मौत के बाद नैतिकता के आधार पर सीएम नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए था। उनके (सीएम) द्वारा ऐसा नहीं करने के कारण उन्हें पदयात्रा में निकलना पड़ रहा है। वे मंगलवार को मुजफ्फरपुर के ख़ुदीराम बोस स्मारक स्थल से पटना की ओर पदयात्रा पर निकले। कहा कि छह जुलाई को पटना में पदयात्रा के समापन के बाद आगे का कार्यक्रम बनाया जाएगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर सहित बिहार में हर साल एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण सैकड़ों बच्चों की मौत हो रही है। लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। बच्चे किसी परिवार के सदस्य नहीं होते, वे देश के भविष्य होते हैं। राशन नहीं मिलने के कारण बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। ऐसी सरकार को एक मिनट भी रहने का अधिकार नही है। देश के भविष्य को बचाना है तो इस सरकार को हटाना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र से राशन मद में करोड़ों रुपये आ रहे है बावजूद इसके बच्चों को राशन नहीं मिल पा रहा है। जिससे इनकी मौत हुई।

More videos

See All