हरियाणा: मांगों पर अड़े वोकेशनल टीचर्स, CM आवास का घेराव करने की कोशिश

हरियाणा के पंचकूला में वोकेशनल टीचर्स का विरोध लगातार जारी है। सैलरी में बढ़ोत्तरी सहित कई मांगों को लेकर लगातार धरने पर बैठे टीचर्स ने मंगलवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर के आवास को घेरने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उन्हें सीएम आवास से पहले ही रोक दिया। पर, बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे वोकेशनल टीचर्स के कारण कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही और पुलिस को इससे निपटने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 
वोकेशनल टीचर्स असोसिएशन के एक पदाधिकारी ने कहा, अध्यापकों की मांग जायज है। वे फीस को एक समान करने और उसमें बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल हर महीने जो 18 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, उसमें भी कटौती हो रही है। इसके अलावा अभी नौकरी भी स्थाई नहीं है। 

विरोध कर रहे टीचर्स का दावा है कि कई बार कहा गया कि उनके हित में फैसला लिया जाएगा। पर, अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रदर्शनकारी अध्यापकों ने कहा कि उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जातीं। प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल टीचर्स ने 26, 250 रुपये हर महीने वेतन की मांग की है।

More videos

See All