सुरक्षा घटाए जाने पर चंद्रबाबू ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, सरकार के फैसले को दी चुनौती

आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा में कटौती किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने उच्च न्यायालय की शरण ली. तेलुगू देशम पार्टी (देतेपा) के अध्यक्ष ने अदालत में याचिका दायर कर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार के फैसले को चुनौती दी है.
उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि एक महीना के अंदर उनकी सुरक्षा धीरे-धीरे घटाई गई है. जगन मोहन रेड्डी सरकार ने इससे पहले चंद्रबाबू के काफिले से स्कॉर्ट और पुलिस वाहन हटा लिया था. उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है. 

More videos

See All