विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा रेस, कोर कमेटी ने बनाई रणनीति

झारखंड में अगले चार महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। संगठन के स्तर पर तमाम कील कांटे दुरुस्त किए जा रहे हैं। सोमवार को इस कड़ी में प्रदेश मुख्यालय, रांची में भाजपा की विधानसभा कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नेताओं को विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने की नसीहत दी। उन्‍होंने कहा कि देश की करोड़ों जनता ने भाजपा पर विश्वास किया है और इस कारण हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दुमका से गुरुजी गए और इस बार विधानसभा चुनाव में बेटा-बहू भी हारेंगे। संताल परगना अब भाजपा का होगा। 

सीएम ने कहा कि जरूरी है कि हम जनता के बीच जाएं और उन्‍हें यह विश्‍वास दिलाएं कि भाजपा ही उनकी समस्‍याओं का निदान कर सकती है। बैठक में एक-एक सीट पर मंथन हुआ और चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई। विधानसभा कोर कमेटी की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, अनंत ओझा, सौदान सिंह, धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे। इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जुलाई में रांची पहुंच सकते हैं।

More videos

See All