दौलतपुर चौक से चंडीगढ़ होते हुए अंबाला के लिए ट्रेन शुरू, अनुराग ठाकुर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दी हरी झंडी

 अनुराग ठाकुर ने मंत्री बनते ही अपने संसदीय क्षेत्र के तहत दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन को एक नया तोहफा दिया है। दौलतपुर से चलकर चंडीगढ़ के रास्ते अंबाला पहुंचने वाली ट्रेन का शुभारंभ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया। इस मौके पर गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने दौलतपुर प्लेटफार्म से रेलगाड़ी को रवाना किया। अनुराग ठाकुर ने संबोधन करते हुए कहा इस गाड़ी के शुरू होने से इस क्षेत्र की जनता को बहुत लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर ने केंद्रीय राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्‍होंने कहा पीजीआइ चंडीगढ़ जाने के लिए यह ट्रेन बहुत बड़ी सुविधा के रूप में देखी जा रही है, जिसका फायदा गगरेट के साथ-साथ चिंतपूर्णी और जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे के ADRM करण सिंह के समक्ष दौलतपुर रेलवे स्टेशन पर बुकिंग काउंटर खोलने की मांग रखी, जिस पर अनुराग ठाकुर ने आश्वस्त किया जल्द ही स्टेशन पर बुकिंग काउंटर भी खोल दिया जाएगा। 

More videos

See All