CM योगी आदित्यनाथ ने हर थाने से मांगी कुख्यात अपराधियों की लिस्ट, भेजेंगे जेल

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया फरमान जारी किया है. योगी आदित्यनाथ ने सूबे के सभी थानों को 10 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट तैयार करने को कहा, जो आदतन अपराधी हैं. सीएम योगी के कहा कि ऐसे अपराधियों को जेल में डाला जाए.
पश्चिमी यूपी की क्राइम मीटिंग में सीएम योगी ने अपराधियों के खिलाफ की गई कठोर कार्रवाईयों को बड़े पैमाने पर प्रचारित-प्रसारित करने का भी आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सुबूत जुटाने में तकनीक का पूरा इस्तेमाल करें और पुलिस अधिकारी लोगों से जुड़ें और जनता दरबार लगाएं.
उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगाम कसने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है. इसके बाद यूपी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए एनकाउटंर अभियान चलाया. हालांकि इसे लेकर सवाल भी खड़े हुए, लेकिन सरकार ने इससे कोई समझौता नहीं किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधियों के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है.

More videos

See All