महिला अधिकारी की पिटाई का VIDEO वायरल होने पर एक्शन में आए CM, टीआरएस MLA का भाई गिरफ्तार

तेलंगाना पुलिस ने वन अधिकारियों पर हमले के बाद सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक नेता को गिरफ्तार किया. कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में रविवार को टीआरएस नेता और कार्यकर्ताओं ने वन अधिकारियों पर हमला कर दिया था. वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ वन अधिकारियों पर लाठी डंडों से अचानक हमले कर देती है. इसी दौरान एक महिला अधिकारी पर कई लोग बेरहमी से लाठी भांजने लगते हैं और महिला अधिकारी ट्रैक्टर पर गिर जाती हैं.
इस मामले में जिला परिषद के उपाध्यक्ष के. कृष्णा राव और उनके समर्थकों पर हत्या का प्रयास, वाहन को क्षति पहुंचाने और सरकारी अधिकारी को ड्यूटी करने से रोकने का मुकदमा दर्ज किया गया है. यह घटना कागजनगर प्रखंड के गांव सरसाला में उस वक्त हुई, जब राज्य सरकार के पौधरोपण कार्यक्रम 'हरिताहरम' की तैयारियों के लिए वन विभाग की एक टीम वहां पहुंची. टीम का नेतृत्व करने के लिए फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (एफआरओ) सी. अनीता जब ट्रैक्टर से वहां पहुंचीं तो टीआरएस नेता, उनके समर्थक और कुछ किसानों ने अनीता पर लाठियों की बौछार शुरू कर दी.

More videos

See All