उत्तराखंड में साहसिक गतिविधियों के लिए बनेगा निदेशालय, जानिए कुछ और फैसले

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी के साथ ही राज्य के विकास के लिए लिए गए फैसलों को सबके सामने रखा। सीएम ने कहा, प्रदेश में साहसिक गतिविधियों के लिए अलग से निदेशालय बनाया जाएगा। पौड़ी में सीता माता सर्किट विकसित किया जाएगा साथ ही 200 करोड़ रुपए से अवस्थापना सुविधाओं का विकास होगा। उन्होंने ये भी कहा कि पौड़ी में रोपवे बनाने के साथ ही स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पौड़ी को कलर कल्चर देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देवाल में एनसीसी एकेडमी के लिए भूमि स्वीकृत कर दी गई है। 
गढ़वाल कमिश्नरी के 50 साल पूरे होने पर पौड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने आए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने पौड़ी गढ़वाल समेत राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न निर्णयों की जानकारी दी। 

More videos

See All