डिप्टी मेयर के बाद अब मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद शनिवार को मेयर सीता साहू के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव आ गया है. नगर निगम के विपक्षी पार्षदों ने मेयर सीता साहू के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मेयर सेल में अविश्वास प्रस्ताव सौंप दिया. इस प्रस्ताव पर 26 पार्षदों के हस्ताक्षर हैं, जिनमें बिहार नगरपालिका अधिनियम  2007 की धारा 25   (4) के तहत मेयर के खिलाफ तीन गंभीर आरोप लगाये गये हैं. 
इसमें पार्षदों के साथ भेदभाव, असफल नेतृत्व से निगम के विकास में बाधा और निगम में आउटसोर्सिंग लागू करना है. मेयर ने प्रस्ताव मिलते ही तीन जुलाई को विशेष बैठक की तिथि निर्धारित की है और प्रभारी नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बैठक की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

More videos

See All