पर्यावरण मंत्रालय स्मार्ट कैंपस योजना शुरू करेगा

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय देश भर में स्मार्ट कैंपस योजना शुरू करेगा, जिसके तहत शिक्षण संस्थाओं के परिसरों को हरा भरा बनाने में विद्यार्थियों का सक्रिय सहयोग लिया जायेगा। आज जयपुर में मालवीय राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान परिसर में अशोक का पौधा लगाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि 230 एकड़ में फैले इस संस्थान में वर्तमान में 10 हजार वृक्ष हैं।

स्मार्ट कैंपस योजना के तहत हर वर्ष एक हजार अतिरिक्त पौधे लगाये जायेंगे। ये पौधे इस संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की ओर से लगाये जायेंगे। इससे विद्यार्थियों में पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो सकेगी। उन्होंने बताया कि पानी बचाने के उद्देश्य से स्मार्ट कैंपस योजना में रीसाइकिल्ड पानी का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण के क्षेत्र में विद्यार्थियों के योगदान को उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड में अंकित किया जायेगा। 

More videos

See All