राहुल गांधी के बयान के बाद कांग्रेस से सिर्फ एक इस्तीफा

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद हिमाचल से केवल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने इस्तीफा दिया है। इसके अलावा किसी अन्य नेता ने इस्तीफा नहीं दिया है। राहुल गांधी ने कहा था कि किसी प्रदेशाध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने हार की जिम्मेदारी नहीं ली और इस्तीफा नहीं दिया है। अन्य राज्यों में लगातार इस्तीफे दिए जाने के बाद प्रदेश में भी हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफे दिए जाने की उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन कोई कांग्रेस नेता इस्तीफा देने को तैयार नहीं है। हालांकि कार्यकारिणी को भंग करने की बातें व घोषणाएं हो रही हैं।
शनिवार को सुरेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया। प्रदेश में कोई भी कांग्रेस नेता अपने क्षेत्र से लीड नहीं दिला सका था। पार्टी को किसी भी बूथ से लीड नहीं मिली थी। यही कारण है कि भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशियों को करारी शिकस्त दी थी।

More videos

See All