मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- बर्दाश्त नहीं होगी अनियमितता बढ़ाना होगा जनसंपर्क

लोकसभा चुनाव में खराब नतीजे आने को लेकर मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी लगातार विभिन्न जिलों के नेताओं के साथ बैठक कर रही हैं। नदिया और उत्तर 24 परगना जिले के बाद शुक्रवार को बारी पश्चिम मेदिनीपुर जिला नेतृत्व के साथ बैठक की थी। तृणमूल भवन में आयोजित इस बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी पहुंचे थे।
हालांकि प्रशांत बैठक शुरू होने के आधे घंटे बाद सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ पहुंचे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में ममता बनर्जी ने जिला नेतृत्व को दो-टूक कहा कि अनियमितता हर्गिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नेताओं को जनता के साथ संपर्क बढ़ाना होगा। जिले के कुछ नेताओं को चेताते हुए ममता ने कहा कि पार्टी के नेताओं को आपसी मतभेद भूलकर पार्टी के हित में काम करना होगा। ममता ने नेताओं से कहा कि पुलिस पर निर्भरता कम करनी होगी और अंतर्कलह खत्म करना होगा।

More videos

See All