पुणे में हादसा: बिहार के 12 मजदूरों की मौत, CM नीतीश ने जताई गहरी संवेदना

 महाराष्‍ट्र के पुणे के कोंढवा इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक सोसाइटी की दीवार झुग्गी-झोपड़ियों पर गिरने से बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले 12 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। अभी भी मलबे में कई लोग दबे हुए हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के बघार गांव में  कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि पुणे में बारिश और भूस्खलन से सभी मजदूरों की मौत हो गयी। बिहार के सभी मृतकों के शवों को महाराष्ट्र से कटिहार लाने की तैयारी की जा रही है।
पुणे में दीवार गिरने से बिहार के कटिहार जिले के 12 मजदूरों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सीएम नीतीश ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुदान राशि देने का एलान किया है। वहीं घायलों को 50 हजार की राशि का अनुदान देने की भी बात कही है।

More videos

See All