मॉनसून सत्र : 21 बैठकों में होगी जनता की समस्याओं पर चर्चा

 बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि सदन में बिहार की जनता के हित के मुद्दे व सदस्यों को अपने क्षेत्र के मुद्दों को उजागर करने का मौका मिलता है. इस सत्र में समस्याओं के निराकरण कराने का पर्याप्त अवसर मिलेगा. इस समय का सही उपयोग करें. जनता की समस्याओं का निराकरण ही लोकतंत्र की खूबसूरती है.
सदन को उन्होंने बताया कि इस सत्र में 21 बैठकें होंगी, जिसमें 2019-20 के बजट, अन्य वित्तीय कार्य के अलावा राजकीय विधेयक व गैर सरकारी संकल्प लिये जायेंगे. उन्होंने सदन को सुचारु व सफल संचालन के लिए सभी सदस्यों से सकारात्मक सहयोग की अपील की.

More videos

See All