2 एएसआई, हूडा के एसडीओ, जेई निलंबित

 पानीपत जिला कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने कामकाज के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में हूडा के एसडीओ देवेंद्र सिंह मलिक व जेई कर्मबीर को निलंबित करने के आदेश दिए। वहीं दो आपराधिक केसों की जांच में लापरवाही बरतने के मामलों में एएसआई कप्तान सिंह व सत्यपाल सिंह को पद से निलंबित कर दिया। जबकि इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को पानीपत से 150 किलोमीटर दूर तबादला कर भेजने के आदेश दिए। दूसरी ओर इंस्पेक्टर महेंद्र पुलिस की नौकरी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उधर, मंत्री अनिल विज के इस सख्त रुख से प्रशासनिक व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को लघु सचिवालय के सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में हुई। आज की बैठक में कुल 14 शिकायतें पटल पर रखी गई। जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया और 5 शिकायतों को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया। बैठक में मंत्री अनिल विज ने शिकायत नंबर तीन पर सुनवाई करते हुए थाना मतलौडा की उरलाना चौकी के तत्कालीन प्रभारी एएसआई कप्तान सिंह को निलंबित करने व आरोपियों की मदद करने के आरोपी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को पानीपत जिला से 150 किलोमीटर दूर तबादला किए जाने के आदेश दिए। वहीं, बैठक संपन्न होने के बाद जांच में पता चला कि महेंद्र सिंह सेवानिवृत्त हो चुका है। जबकि डीएसपी बिजेंद्र ने बताया कि राधा रानी वाले केस में 3 आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

More videos

See All