बिट्टा ने कहा अगर केंद्र की यही नीति रही तो एक साल में कश्मीर से खत्म हो जाएगा आतंकवाद

एंटी टेरेरिस्ट फ्रन्ट के चेयरमैन मनिंद्र जीत सिंह बिट्टा ने कहा है कि केंद्र की कश्मीर को लेकर नीति बिलकुल साफ है। मुझे आस है कि एक साल में कश्मीर आतंकवाद मुक्त हो जाएगा। केंद्र की पिछली सरकारों पूर्व वाजपेयी, कांग्रेस, गुजराल, देवगौड़ा, यूपीए का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या का हल नहीं किया गया।
चैम्बर हाउस जम्मू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिट्टा ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35 ए हटेगी और अमन शांति का माहौल आएगा। धारा हटने पर सबसे पहले मैं कश्मीर में जमीन खरीदने के लिए जाऊंगा। हर कोई जमीन खरीद पाएगा। केंद्र सरकार ने आतंकवाद पर कड़ा रवैया अपनाया है। संसद को चाहिए कि अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दें। कश्मीर में चंद लोग मुसलमान भाइयों को बर्बाद कर रहे है। आईएएस, आईपीएस बन कर देश का नाम ऊंचा किया है।

More videos

See All