विधानसभा चुनाव में मिशन-75 का ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए रोहतक में जुटे भाजपा नेता

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मिशन -75 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा नेताओं की दो दिवसीय बैठक रोहतक के तिलियार पर्यटन केंद्र पर शुरू हो गई। बैठक में  राष्ट्रीय महामंत्री संगठन राम लाल, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट व वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद भारद्वाज मौजूद रहे। 
पहली बैठक करीब 11 बजे शुरू हुई। इसमें सदस्यता प्रमुख, सह प्रमुख, जिलाध्यक्ष शामिल हुए। इनकी बैठक प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला व संगठन महामंत्री सुरेश भट्टे ने ली। इसके बाद दूसरी बैठक शुरू हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी शामिल हुए। इस बैठक में नए सक्रिय सदस्य बनाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई।  
बैठक में सीएम मनोहर लाल के अलावा पार्टी प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष के अलावा सभी विधायक और मंत्री भी शिरकत करेंगे। एक जुलाई से पार्टी के पदाधिकारी और वर्कर फील्ड में उतरेंगे, यह अभियान अक्टूबर तक जारी रहेगा। 29 जून को विशेष सत्र में विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा।

More videos

See All