राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से प्रारंभ हो गया है। यह सत्र ग्यारह बजे से शुरू हो गया है। वहीं दिवगंत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक लिए स्थगित हो गई है।बजट सत्र हंगामेदार रहने की उम्मीद है। किसानों की आत्महत्या, अलवर के थानागाजी में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मंत्रियों और अधिकारियों के बीच मतभेद, बिजली एवं पानी की समस्याओं को लेकर अशोक गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर रहने का अनुमान है।
मुख्यमंत्री संभवतया 8 या 10 जुलाई को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। विधानसभा सत्र प्रारंभ होने से पहले बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जोशी ने मंत्रियों के शून्यकाल में विधानसभा में मौजूद रहने और मूल प्रश्नकर्ता द्वारा दो ही पूरक प्रश्न पूछे जाने की हिदायत दी।

More videos

See All