पूर्व सीएम तरुण गोगोई को असम हाउस में नहीं म‍िली अनुमति, तो फुटपाथ पर की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को गुरुवार दोपहर नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्‍थ‍ित असम हाउस में प्रेस वार्ता करने की इज़ाज़त नहीं मिली. इससे तिलमिलाए तरुण गोगोई ने असम हाउस से बाहर निकलकर फुटपाथ पर ही प्रेसमीट कर डाली. दरअसल तरुण गोगोई, राहुल गाँधी को अध्यक्ष पद से न हटने का अनुरोध करने को लेकर 3 दि‍न से दि‍ल्‍ली में डटे हुए हैं. वह असम हाउस में ही ठहरे हुए हैं. गुरुवार दोपहर 2.30 बजे असम हाउस के अपने कमरें में उन्‍होंने सवांददाताओं को संबोधित करने के लि‍ए बुलाया था. लेकिन असम हाउस के कार्यालय ने उन्‍हें इसकी अनुमति नहीं दी. इस पर तिलमिलाए गोगोई ने असम हाउस के बाहर निकल कर फुटपाथ पर ही प्रेस वार्ता आयोजित कर डाली.  
उन्‍होंने इसे असम सरकार का तानाशाही रवैया करार दिया. वहीं असम कांग्रेस के प्रवक्ता ऋतुपर्ण कुंवर ने इसे पक्षतापूर्ण और असंवैधानिक वर्ताव बताते हुए असम की सोनोवाल सरकार की भर्त्सना की है. साथ ही कहा है कि‍ ये साबित करता है कि‍ तरुण गोगोई से सोनोवाल सरकार खौफ़ खाती है.  

More videos

See All