पीएम मोदी को वोट दोगे, काम के लिए यहां आओगे...सीएम कुमारस्वामी के बयान पर हंगामा

कर्नाटक में कांग्रेस के समर्थन से सरकार चला रहे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आए-दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि इस बार वे अपना आपा खोते नजर आए औऱ धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों पर ही बरस पड़े. उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया कि वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोगे और काम कराने के लिए यहां आओगे. सीएम के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान देकर जनमत का अपमान किया है.
गुस्से में सीएम कुमार स्वामी ने प्रदर्शनकारियों से कहा, 'मुझे तुम्हारा सम्मान क्यों करना चाहिए? क्या तुम लोग लाठीचार्ज कराना चाहते हो. तुमने पीएम मोदी को वोट दिया था और मैं तुम्हारी मदद करूं.' जाहिर है ऐसे बयान पर हंगामा होना ही था. बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली और राज्य पार्टी के महासचिव रविकुमार ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनका कहना है कि सीएम का ऐसा बयान लोकतंत्र का अपमान है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में मिली पराजय से कुमारस्वामी मानसिक आपा खो चुके हैं.

More videos

See All