उत्तर प्रदेश-बिहार में सबसे ख़राब स्वास्थ्य सुविधाएंः

नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश और बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद ख़राब है. हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित इस ख़बर में बताया गया है कि इस रिपोर्ट के अनुसार देश के राज्यों में सबसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा केरल में है जबकि सबसे ख़राब सुविधाएं उत्तर प्रदेश में हैं.
रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब आते हैं. जबकि सबसे ख़राब सुविधाओं में उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं. इसके साथ ही देश के 21 बड़े राज्यों में से 12 में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या में कमी आई है. इन राज्यों में गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और हिमाचल शामिल हैं.

More videos

See All