चमकी पर चुप सुशील मोदी ने मिस इंडिया के साथ फोटो शेयर की, लोग बोले ‘कुछ शर्म करिए’

चमकी बुखार को लेकर बिहार में हुई 150 से ज्यादा बच्चों की मौत पर खामोश सुशील मोदी ने मंगलवार की शाम मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 श्रेया शंकर के साथ मुलाकात का फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसको लेकर उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई.
उन्होंने ट्वीट में फोटो पोस्ट करने के साथ लिखा, ‘5 देश रत्न मार्ग स्थित कार्यालय में मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 का खिताब जीतने वाली बिहार की श्रेया शंकर ने शिष्टाचार मुलाकात किया.’ इस पर ट्वीटरातियों ने उनकी जमकर आलोचना की. धीरू रौतेला नाम के यूजर ने लिखा, उपमुख्यमंत्री जी आपके राज्य बिहार में चमकी बुखार से छोटे-छोटे मासूम बच्चे मर रहे हैं और आप शिष्टाचार मुलाकात कर रहे हैं.’
शाकिब नाम के यूजर ने भी सुशील मोदी पर हमलावर होते हुए लिखा, ‘क्या इससे बिहार की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आएगा.’ मालूम हो कि पिछले दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों में 150 से ज्यादा बच्चे चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफइलाइटिस सिंड्रोम) के कारण हो गई. हालांकि जब भी इस मसले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से सवाल किया गया तब उन्होंने चुप्पी साध ली.
प्रदीप गुप्ता नाम के हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘आपके पास बिहार में हर रोज मरते बच्चों के लिए समय नहीं है, दुनिया के बाकी सारे कामों के लिए है…कुछ शर्म करिए.’ सन्नी यादव नाम के व्यक्ति ने ट्वीट कर सुशील मोदी की चमकी बुखार पर चुप्पी को लेकर तंज कसा, ‘ मिस इंडिया से मिलने का टाइम है, लेकिन मुजफ्फरपुर बीमार बच्चों और उनके घर वालों से मिलने का टाइम नहीं है.’

More videos

See All