28 से होगा विधानमंडल सत्र, दलों ने की तैयारी

राज्य विधानमंडल का माॅनसून सत्र शुक्रवार 28 जून से शुरू होगा. 26 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में 21 बैठकें होंगी. हंगामेदार होने वाले इस सत्र के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सत्ताधारी दल जदयू ने 28 जून की शाम में विधायक दल की बैठक आहूत की है. बैठक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संबोधित करेंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक एक जुलाई को संभावित है.
वहीं, कांग्रेस ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है. पार्टी विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के आवास पर हुई बैठक में सत्र को लेकर रणनीति बनी थी. राजद के नेता तेजस्वी यादव के पटना से बाहर होने के कारण पार्टी विधानमंडल दल की बैठक अभी तय नहीं हो पायी है. हालांकि, पार्टी सूत्रों के मुताबिक राजद विधायक दल की बैठक 28 जून को संभावित है.

More videos

See All