सीएम नीतीश ने की वित्त विभाग द्वारा आयोजित राजस्व प्राप्ति वाले विभागों की समीक्षा बैठक

राजधानी पटना में 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त विभाग द्वारा आयोजित राजस्व प्राप्त करने वाले विभागों की समीक्षा बैठक की. मुख्य रूप से वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, निबंधन विभाग, खनन एवं भूतत्व विभाग तथा राजस्व एवं भूमि सुधार के प्रधान सचिवों/सचिवों ने विस्तार से अपने-अपने विभागों के बारे में जानकारी दी. 

वाणिज्य कर विभाग की सचिव श्रीमती प्रतिमा एस वर्मा ने अपने विभाग में टैक्स पेयर, एसजीएसटी, आईजीएसटी तथा करों के पिछले छह वर्षों के तुलनात्मक कर संग्रह के संबंध में विस्तार से बताया. साथ ही विभाग द्वारा आगामी वर्ष के लिए कर संग्रह के लक्ष्य की जानकारी दी. परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने विभाग के रेवन्यू सोर्सेज, टैक्स कलेक्शन, वाहनों की संख्या में हो रही वृद्धि के संबंध में जानकारी दी. निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने भी अपने विभाग की राजस्व प्राप्ति की स्थिति, विभाग द्वारा उठाये जा रहे कदमों, निबंधित दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन एवं ई-चालान की जानकारी दी. 

More videos

See All