राज्यसभा में गूंजेगा चमकी बुखार से बच्चों की मौत का मामला, राजद ने दिया था प्रस्ताव

बिहार में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से हुई मौत का मुद्दा आज संसद में भी गूंजेगा। राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में नोटिस देकर 24 जून को चर्चा की मांग की है। मनोज झा ने इस पर चर्चा के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है। इससे पहले शुक्रवार की सुबह बिहार में चमकी बुखार की वजह से हुई बच्चों की मौत को लेकर राज्यसभा में 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में 'चमकी बुखार' से 170 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है। वहीं इस बीमारी से बच्चों की हुई मौत को लेकर राजद ने बिहार की नीतीश सरकार को आज घेरने उतरी है। आज राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। 

More videos

See All