योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए बनाया ये खास प्लान

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक खास प्लान बनाया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौजवानों को गन्ने के जूस के कारोबार से जोड़ने जा रही है. जिसके तहत अब युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए ऋण मुहैया करवाकर इस रोजगार से जोड़ने जा रही है. बता दें कि यूपी में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल में बड़े पैमाने पर गन्ना की खेती होती है. अब सरकार गन्ना किसानों को प्रोत्साहन करने और उनकी फसल की ब्रांडिंग करने की भी योजना बना रही है.

प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने न्यूज18 से खास बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि बेरोजगार नौजवानों को गन्ना जूस के कारोबार से जोड़कर उनको रोजगार देना. इसी के तहत अब चीनी मिलों से निकलने वाले गन्ने के जूस की देश-विदेश में ब्रांडिंग की जाएगी. कैबिनेट मंत्री ने बताया गांव में छोटे-छोटे गन्ने के 'Outlets' खोलकर गन्ना रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा. जहां युवक गन्ने जूस के 'टेट्रा पैक' को बेचकर मुनाफा कमा सकेंगे.

मंत्री सुरेश राणा आगे कहते हैं कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए ऋण मुहैया करवाकर बेरोजगार नौजवानों को अपने पैर पर खड़ा करने का काम योगी सरकार करने जा रही है. जिससे प्रदेश में नौजवानों को रोजगार के जरिए उनके जीवन में एक परिवर्तन आ सके. चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री ने बताया कि 50 हजार से लेकर 15 लाख तक का ऋण सरकार 'Outlets' खोलने के लिए मुहैया करवाएगी. उन्होंने बताया कि 'टेट्रा पैक' यानी गन्ने के रस को देश-विदेश में सप्लाई करके मुनाफा कमाना.

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हमें प्रसन्नता है कि हमने प्रदेश के अंदर पहली बार किसानों को 70 हजार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया है. आजादी के बाद इतनी बड़ी राशि के गन्ना मूल्य का भुगतान कभी नहीं हो पाया था.
 

More videos

See All