राजस्थान: धार्मिक कार्यक्रम में गिरा पंडाल, 14 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को बारिश और तूफान ने कई लोगों की जान ले ली। जिले के एक गांव में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था और अचानक तेज तूफान आने से पंडाल गिर गया। इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हुए हैं, जिन्हें पास के नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तूफान इतना तेज था कि लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। 
दरअसल, बाड़मेर के जसोल गांव में राम कथा चल रही थी और तूफान के कारण आयोजन स्थल पर पंडाल गिर गया। टीवी रिपोर्टों में बताया गया है कि बारिश के दौरान पंडाल गिरने से करंट दौड़ गया, जिससे लोगों की जान चली गई। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। 
मुख्यमंत्री गहलोत का ट्वीट, जांच के निर्देश 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हादसे के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'जसोल, बाड़मेर में राम कथा के दौरान टेंट गिरने से हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिजनों को संबल देने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। 
पीएम मोदी ने जताया दुख 
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएम ने कहा, 'बाड़मेर में पंडाल गिरना दुर्भाग्यपूर्ण है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'
वसुंधरा की बीजेपी कार्यकर्ताओं से मदद की अपील 
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट पर हादसे पर दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा, 'बाड़मेर के जसोल में राम कथा के दौरान तेज आंधी से गिरे पंडाल हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत का समाचार सुनकर बेहद दुख हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को कष्ट की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना करती हूं।' 

More videos

See All