बनने से पहले ही टूट गई शिअद-भाजपा की बात, दाेनों दलों का विधानसभा चुनाव में नहीं समझौता

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी किसी दल से समझौता नहीं करेगी। जाहिर है कि इस फैसले से यह भी तय हो गया है कि शिरोमणि अकाली दल के साथ भी विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है। इस तरह हरियाणा में भाजपा और शिअद के बीच बनने से पहले ही बातचीत टूट गई है।
सूत्र बताते हैं कि रोहतक प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और तीनों महामंत्रियों के साथ बैठक में साफ तौर पर कह दिया है कि हम सिख समुदाय को पूरा मान-सम्मान दे रहे हैं और देते रहेंगे, लेकिन किसी भी दल से समझौता नहीं करेंगे।
दरअसल में हरियाणा की राजनीति में अकाली दल हमेशा इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) का साथी रहा है, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में अकाली दल ने दस लोकसभा सीटों पर भाजपा का समर्थन कर विधानसभा चुनाव में गठबंधन के संकेत देने के प्रयास किए थे। हालांकि अकाली दल के नेताओं की गठबंधन संबंधी एकतरफा सोच का कभी भाजपा के नेताओं ने समर्थन नहीं किया। अकाली दल के नेता ही गठबंधन की एकतरफा चर्चा करते रहे हैं।

More videos

See All