उत्तर प्रदेश में 50 लाख नए सदस्य बनाएगी भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी यूपी में करीब 50 लाख नए सदस्य बनाने की तैयारी में है। बीजेपी का सदस्यता अभियान 06 जुलाई से शुरू हो रहा है, इसके संबंध में शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में बैठक हुई। इस बैठक में यूपी की ओर से 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया। बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में हुई इस बैठक में सदस्यता अभियान की रणनीति तय हुई। 

बैठक में शिवराज चौहान ने कहा कि यूपी में गठबंधन बना तो लोग कहते थे कि इस बार बीजेपी को 30 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी और केंद्र में सरकार भी नहीं बनेगी, लेकिन हमने सारे दावे फेल कर दिए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमें अब कई जगह सरकार बनानी है। पश्चिम बंगाल और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी हम भविष्य में सरकार बनाएंगे। जहां हमारी सरकार है, वहां सीटें बढ़ानी हैं। इसके लिए हमने संगठन पर्व शुरू किया है। सदस्यता का अभियान चलाया जाएगा।

More videos

See All