विधायकों के इस्तीफे की रिपोर्ट सीईओ ने चुनाव आयोग को भेजी

प्रदेश की दो विधानसभा सीटों से निर्वाचित विधायकों के सांसद बनने और विधायकी से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश निर्वाचन कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग को इसकी रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट में दोनों विधायकों के इस्तीफे की विधानसभा से मिली जानकारी संलग्न की गई है।
रिपोर्ट के बाद अब चुनाव आयोग प्रदेश की दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर फैसला लेगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा के धर्मशाला से विधायक और जयराम सरकार में मंत्री किशन कपूर और पच्छाद से विधायक सुरेश कश्यप चुनाव लड़े थे।

दोनों ने अपने संसदीय क्षेत्र कांगड़ा और शिमला से जीत हासिल की। इसके बाद चौदह दिन के अंदर दोनों ने विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, अभी किशन कपूर ने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

विधानसभा अध्यक्ष के दोनों का इस्तीफा स्वीकार किए गए जाने के बाद विधानसभा सचिवालय ने बीते दिनों मुख्य निर्वाचन कार्यालय को इसकी जानकारी दे दी। अब मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी भेज दी है।

More videos

See All