भाजपा-जदयू के मंत्रियों ने साथ किया योग, नहीं दिखे CM नीतीश

International Yoga Day 2019 पटना में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर किया गया है जहां काफी संख्या में लोग एक साथ योग करने पहुंचे हैं। बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने यहां योग कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा के मंत्री व विधायकों के साथ जदयू के मंत्रियों ने भी साथ मिलकर योग किया। सुबह से ही यहां बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के छात्र भी योग करने पहुंचे हैं। 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि पूरी दुनिया में आज एकसाथ योग किया जा रहा है। योग में भारत विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो चुका है और इसे यह स्थान दिलाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंत्रियों और सहयोगियों के साथ योग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज 150 से ज्यादा देशों में योग हो किया जा रहा है। पूरी दुनिया को भारत ने योग सिखाया है। आज पूरी दुनिया में इसकी पीएम मोदी ने पहचान दिलाई है जिसके लिए मैं उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं।
बता दें कि इस बार योग दिवस पर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहली बार जदयू भी भाजपा के साथ शामिल हुआ है। हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने इस बार भी किसी योग कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया है। 

More videos

See All