अवैध मस्जिदों का मामला उठाने के बाद दिल्ली सांसद प्रवेश वर्मा को मिली धमकी

दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा को अवैध मस्जिदों का मामला उठाने के मामले में धमकी मिली है. प्रवेश वर्मा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को धमकी मिलने के बाद चिट्ठी लिखी है. धमकी देने वाले शख्स ने मस्जिद का मामला उठाने और इस मामले पर प्रवेश वर्मा को अंजाम भुगतने की धमकी दी है. सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली पुलिस कमिशनर को धमकी मिलने की शिकायत की वर्मा ने सरकारी जमीनों पर मस्जिदें बने होने की शिकायती चिट्ठी LG को लिखी थी जिसके बाद घमकी मिल रही हैं
आपको बता दें कि इसके पहले पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों और सरकारी जमीन पर मस्जिदों के ‘तेजी से बढ़ने का’ दावा करने के एक दिन बाद  कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर वोट बैंक की राजनीति के लिए इस मुद्दे को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था. सांसद ने कहा कि उनके पास अतिक्रमण के सबूत हैं. उन्होंने दावा किया कि शहर में सरकारी जमीन या सड़क किनारे करीब सौ मस्जिदें हैं. इस बीच कांग्रेस और आप के नेताओं ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए उस पर दिल्ली विधानसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे का ‘सांप्रदायीकरण’ करने का आरोप लगाया. 

More videos

See All