रैपर हार्ड कौर ने मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, राजद्रोह का केस दर्ज

जाबी गायिका और रैपर हार्ड कौर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघ चालक मोहन भागवत के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में उन पर वाराणसी जिले के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर आईपीसी की 124ए (राजद्रोह), 53 ए, 500, 505 और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी की तहरीर पर यह केस दर्ज किया गया है.
बॉलीवुड और पंजाबी गायिका हार्ड कौर के खिलाफ मुंबई पुलिस में भी शिकायत की गई है. बीजेपी की फिल्म प्रकोष्ठ ने की मुंबई पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.

हार्ड कौर ने 17 जून को अपने फेसबुक पेज पर मोहन भागवत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

More videos

See All