सीएम नीतीश की घोषणा: 2500 बेड का होगा SKMCH, अगले वर्ष तक 100 बेड की होगी PICU

 एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रॉम) से बच्चों की लगातार हो रही मौत के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को स्थिति का जायजा लिया। एसकेएमसीएच में भर्ती एईएस पीडि़त बच्चों का हाल देखा। उनके परिजनों से बात की।
इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया कि एसकेएमसीएच को ढाई हजार बेड की क्षमता वाला अस्पताल बनाया जाए। वहीं अभी पांच पीआइसीयू में एईएस पीडि़त बच्चों का इलाज हो रहा। यहां अलग से 100 बेड की पीआइसीयू को अगले वर्ष तक तैयार करने को कहा। इसके अलावा बीमारी के कारणों तक पहुंचने के लिए रिसर्च के साथ सामाजिक सर्वे भी किया जाए। इस क्षेत्र की जलवायु का भी विशेष अध्ययन जरूरी है।

More videos

See All