दुष्यंत चौटाला का आरक्षण पर नया दांव, निजी क्षेत्र में हरियाणवियों लिए मांगी खास व्‍यवस्‍था

जननायक जनता पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने नौकरियों में आरक्षण पर नया दांव खेला है। उन्‍होंने राज्‍य में निजी क्षेत्र की नौकरियों में हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षण की व्‍यवस्‍था की है। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्‍हाेंने सरकारी नौकरियों के मुद्दे पर भाजपा सरकार की घेराबंदी भी की। उन्होंने मनोहरलाल सरकार से साढ़े चार साल में दी गई सरकारी नौकरियों के बारे में श्‍वेत पत्र जारी करने की मांग की।
वह यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य के प्राइवेट संस्थानों में प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार आरक्षित किया जाना चाहिए। इसके लिए कानून बनाए जाए। दुष्‍यंत ने सरकारी नौकरियों के बारे में मनोहरलाल सरकार के दावे पर सवाल उठाया। उन्‍होंने कहा कि सीएम 60 हजार लोगों को नौकरी देने का दावा कर रहे, लेकिन जिन 30 हजार लोगों ने रिटायरमेंट अथवा अन्य कारणों से नौकरी छोड़ी, उसका जिक्र नहीं करते। मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल अपने कार्यकाल के साढ़े चार में हरियाणा में सरकारी नौकरियों के बारे में श्‍वेत पत्र जारी करेें। इससे सारी सच्‍चाई सामने आ जाएगी और सारी असलियत सामने आ जाएगी।

More videos

See All