केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की एक और सौगात, अमृतसर, श्री पटना साहिब और मुंबई के बीच शुरू होगी उड़ान

एयर इंडिया विश्व प्रसिद्ध सचखंड श्री हरमंदिर साहिब व तख्त श्री पटना साहिब के बीच हवाई संपर्क स्थापित करने के लिए 27 सितंबर को मुंबई-पटना-अमृतसर के बीच उड़ान शुरू करेगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने फेसबुक पर दी।
संदेश में पुरी ने कहा दोनों धार्मिक शहरों में स्थित ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के गुरुघर व तख्त साहिबान के दर्शनों के लिए एक उड़ान शुरू करने की मांग संगत कई वर्षों से कर रही थी।

बता दें कि पुरी ने बीते सप्ताह अमृतसर-दिल्ली-टोरंटो उड़ान भी शुरू करने की घोषणा की थी। एयर इंडिया 27 सितंबर 2019 को ही अमृतसर से वाया दिल्ली होते हुए टोरंटों के लिए उड़ान शुरू करेगी।

यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन होगी। एयर इंडिया ने अभी इसका समय और दिन निर्धारित नहीं किया है। लगभग सात साल बाद एयर इंडिया दोबारा इस उड़ान को शुरू करने जा रहा है।

More videos

See All