AES से पीड़ित बच्चों के इलाज का पूरा खर्च उठायेगी बिहार सरकार

मुजफ्फरपुर में एक्युट इंसेफ्लाइटिस (एइएस) से पीड़ित बच्चों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठायेगी. इलाज के दौरान परिजनों द्वारा खर्च की गयी राशि को राज्य सरकार परिजनों को लौटा देगी. इस वर्ष सोमवार तक कुल 103 बच्चों की मौत हुई है. अब तक बीमारी से पीड़ित होकर कुल 440 मरीज इलाज के लिए अस्पताल में लाये गये. इसमें से 129 बच्चों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 40 अन्य की स्थिति में सुधार होने के बाद डिस्चार्ज करने की तैयारी है. अभी भी मुजफ्फरपुर में 111 बच्चों का इलाज किया जा रहा है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि मृतक बच्चों घर विशेष टीम भेजकर उसके परिवार की सामाजिक व आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण कराया जाये. मंगलवार से अब मृत बच्चों के परिवारों का सर्वे काम शुरू हो जायेगा. साथ ही उनके परिजनों को चार-चार लाख आर्थिक सहायता देने की पहल भी शुरू हो जायेगी.

More videos

See All