राजस्थान: लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर दिल्ली में हो रही बैठक, लिया जा रहा फीडबैक

 राजस्थान में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के दौरान हुई हार के बाद  दिल्ली में विमर्श चल रहा है. इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे हारे गए प्रत्याशियों से फीडबैक ले रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी पांडे से जयपुर ग्रामीण से लोकसभा प्रत्याशी रही कृष्णा पूनिया ने मुलाकात की है. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सभी हारे हुए उम्मीदवारों से कर रहे हैं वन टू वन मुलाकात कर रहे हैं.
मिल रही जानकारी के अनुसार, दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी रही सविता मीणा कर भी उनसे मुलाकात कर चुकी है. इसके साथ ही अन्य प्रत्याशियों से भी मुलाकात का दौर जारी है.
खबर के अनुसार, राजस्थान से बद्रीराम जाखड़, सविता मीणा, कृष्णा पूनिया, रीटा चौधरी एआईसीसी पहुंच चुके हैं. इसके अलावा रतन देवासी, मानवेंद्र सिंह, मदन मेघवाल, भरत मेघवाल के भी दिल्ली पहुंचने की भी खबर मिल रही है. आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर दो दिन तक चिंतन कार्यक्रम चल रहा है.

More videos

See All