हरिद्वार कुम्भ 2021 : संत और सरकार ने शुरू की तैयारी

हरिद्वार में 2021 में कुम्भ का आयोजन होना है. इसके लिए संत और सरकार, दोनों ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को जहां हरिद्वार में अखाड़ा परिषद की बैठक हुई, वहीं दिल्ली में सीएम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर 5 हज़ार करोड़ रुपए की डिमांड रखी. हर 12 साल में आयोजित होने वाले कुम्भ की हरिद्वार में तैयारी शुरू हो चुकी है. इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में 13 अलग-अलग अखाड़ों के संत महंत शामिल हुए. संतों ने कहा कि कुम्भ मेले में केंद्र और राज्य सरकार को तैयारी तेज़ करनी चाहिए, क्योंकि, अब बहुत कम वक्त बाकी रह गया है.
हरिद्वार में संत जुटे तो सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. सीएम ने कुम्भ मेले के लिए एक बार में 5 हज़ार करोड़ रुपए की डिमांड रखी. सीएम ने कहा कि 2021 में देश-दुनिया से 15 करोड़ लोगों के हरिद्वार आने की संभावना है. इसके लिए सभी काम अक्टूबर 2020 तक पूरा किया जाना जरूरी है.
 

More videos

See All