AES से 68 मौत पर कार्य स्थगन लाएगी RJD, पूर्वे बोले- शर्मनाक है नीतीश का नहीं आना

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम यानि AES से मरने वाले बच्चों की संख्या 68 तक पहुंच गई है. इसको देखते हुए मुख्य विपक्षी दल आरजेडी की टीम ने हालात का जायजा लिया. प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे की अगुवाई में गई टीम ने शहर के SKMCH में पहुंचकर मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात की. इस दौरान पूर्वे ने स्थिति को गंभीर बताते हुए सीएम नीतीश कुमार के नहीं पहुंचने को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा अबी तक सीएम का नहीं पहुंचना शर्मनाक है, उन्हें तत्काल यहां का दौरा करना चाहिए.
आरजेडी नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आखिर SKMCH क्यों नहीं पहुचे यह सोचने वाली बात है. हर साल होने वाली गंभीर स्थिति को लेकर आने वाले सत्र में आरजेडी कार्य स्थगन प्रस्ताव लाएगी. उन्होंने कहा कि यहां और ICU की जरूरत है.
 

More videos

See All