रिजल्ट नहीं देनेवाले कुलपतियों को छोड़ना होगा पद : राज्यपाल

राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने गुरुवार को राजभवन में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि जो कुलपति राज्य में उच्च शिक्षा के विकास की जारी प्रक्रिया और गति के   साथ अपने को नहीं जोड़ पायेंगे, उन्हें अपने पद पर बने रहने का हक नहीं है.   आशाओं के अनुरूप रिजल्ट नहीं देनेवाले को अपना पद छोड़ना होगा. राज्यपाल ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है. 
इसके लिए स्पष्ट नीति तैयार हो चुकी है. राज्य में उच्च शिक्षा के विकास को देश-दुनिया में देखा-परखा जा रहा है. ऐसे में उच्च शिक्षा में विकास की प्रक्रिया को और अधिक तेज करने की आवश्यकता है.  सभी कुलपति अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे और विकास प्रयासों को और अधिक तेज करने में अग्रणी भूमिका निभायेंगे. राज्यपाल ने कहा कि उच्च शिक्षा के विकास में हमारा सर्वोच्च लक्ष्य हमारे छात्र हैं.

More videos

See All