आजसू विधायक रामचंद्र सहिस बने मंत्री, कभी घर चलाने के लिए पढ़ाते थे ट्यूशन

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले आजसू विधायक रामचंद्र सहिस अब रघुवर सरकार में मंत्री बन गये हैं. गुरुवार शाम को राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री नीरा यादव, मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सहिस आजसू कोटे से मंंत्री बने हैं.
आजसू कोटे से मंत्री रहे चंद्र प्रकाश चौधरी ने गिरिडीह सीट से सांसद बनने के बाद मंत्री पद और विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आजसू कोटे से नये चेहरे को सरकार में शामिल कराने पर पार्टी में मंथन जारी था. पार्टी ने विधायक रामचंद्र सहिस को मंत्री बनाने का फैसला लिया. उन्हें जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है.
 

More videos

See All