नगर निगम की बजट बैठक में कांग्रेस पार्षद का हंगामा, जमकर चले लात-घूसे

इंदौर नगर निगम की बजट बैठक के दौरान जमकर लात घूसे चले. पानी की समस्या को लेकर पहुंचे पार्षद पति चिंटू चौकसे ने पहले परिसर में हंमागा कर कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी की. इसके बाद बजट सत्र शुरू हुआ तो सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ जबरन सदन में घुस गए और रोकने पर हाथापाई पर उतर आए. हंगामे और धक्कामुक्की के बाद महापौर, सांसद, विधायक और बीजेपी पार्षदों ने लसूड़िया थाने पहुंचकर तीन घंटे तक हंगामा किया और पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया.

महापौर मालिनी गौड ने बुधवार को इंदौर नगर निगम में अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश किया था. इस बजट को आज चर्चा के बाद पारित किया जाना था. बजट पर चर्चा के लिए सभी पार्षद और एमआईसी सदस्य सदन पहुंचे थे. इसके पहले पानी की समस्या को लेकर सुबह से ही पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद पति चिंटू चौकसे दो सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा कर रहे थे. वे निगम के साथ ही नर्मदा प्रोजेक्ट के अधीक्षण यंत्री हरभजन सिंह को हटाने की मांग कर रहे थे. बजट पर जैसे ही चर्चा शुरू हुई चौकसे सभी कार्यकर्ताओं के साथ जबरन सदन में घुस गए. सभापति के मना करने के बाद भी वे बीजेपी और निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपशब्द का प्रयोग करते रहे. मामला बिगड़ता देख पार्षद सुधीर देड़गे कार्यकर्ताओं को बाहर जाने का कहने लगे तो उनके साथ हाथापाई की गई.

More videos

See All