'दिग्गी' के लिए मिर्ची हवन करने वाले बाबा जल समाधि लेने को तैयार, कलेक्टर से मांगी इजाजत

भोपाल लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह की जीत का दावा और हार के बाद जिंदा समाधि लेने की बात करने वाले वाले पूर्व महामंडलेश्वर, बाबा वैराग्यानंद गिरी ने समाधि लेने की अनुमति मांगी है. उन्होंने भोपाल जिला अधिकारी को एक पत्र लिखकर कहा है कि वे अभी कामाख्यमंदिर (गुहावटी) में तपस्यारत हैं और वे 16 जून को दोपहर 2 बजकर 11 मिनिट पर जल समाधि लेना चाहते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बाबा वैराज्ञानंद गिरी ने कहा था कि अगर दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव नहीं जीते तो वे समाधि ले लेंग. चुनाव परिणाम आने के वाद दिग्विजय सिंह बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा से हार गए. जिसके बाद बाबा अचानक गायब हो गए थे.
दरअसल, स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा ने मिर्ची हवन कर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले दिग्विजय सिंह की जीत का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि मिर्ची हवन करने से दिग्विजय सिंह की जीत सुनिश्चित होगी. इस हवन में कुल 5 क्विंटल मिर्च डाली गई थी. साथ ही यह संकल्प भी लिया था कि अगर दिग्विजय सिंह नहीं जीते, तो वो जिंदा जल समाधि ले लेंगे. वैरागानंद के कई आश्रम गुजरात और मध्य प्रदेश में हैं. स्वामी वैराग्यानंद को दिग्विजय सिंह का करीबी बताया जाता है.

More videos

See All