विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जेएनयू सम्मानित करेगा

जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी(जेएनयू) से पढ़ाई करने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जेएनयू सम्मानित करेगा। अगस्त महीने में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने पूर्व छात्र एस. जयशंकर और निर्मला सीतारमण को जेएनयू सम्मानित करेगा। इस संबंध में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने एक प्रस्ताव पास किया है। इन दोनों मंत्रियों को सम्मामित किस तारीख को किया जाएगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। 
बता दें कि निर्मला सीतारमण ने 80 के दशक में जेएनयू से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एमफिल किया है। जबकि एस जयशंकर दिल्‍ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से राजनीति विज्ञान में एमए और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एमफिल और पीएचडी की उपाधि हासिल की है।

More videos

See All