JVM का होगा पुनर्गठन, EVM के खिलाफ आंदोलन से जुड़ेगी पार्टी

झारखंड विकास मोरचा (JVM) लोकसभा में मिली हार की समीक्षा कर रही है. साथ ही, आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति क्या होगी, इस पर भी विचार कर रही है. रविवार शाम से बैठक का दौर जारी है. कार्यसमिति की बैठक में इस पर चर्चा हुई कि पार्टी का प्रदर्शन लोकसभा में खराब क्यों रहा. पार्टी ने इस बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पास किये, जिनमें मुख्य रूप से ईवीएम के विरोध में चल रहे आंदोलन को पार्टी ने अपना समर्थन दिया है. महागठबंधन बना रहेगा या टूटेगा, इस पर पार्टी ने सर्वसम्मति से बाबूलाल को फैसले के लिए अधिकृत किया है.
पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ-साथ इस बैठक में बंधु तिर्की, अभय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा, लोकसभा चुनाव में मिली हार के कई कारण है. इस बैठक में हमने महत्वपूर्ण कारणों पर चर्चा की. जमीनी स्तर पर पार्टी के हर एक कार्यकर्ता का विचार जानना है, इसके लिए हम कई छोटी-छोटी बैठक करेंगे.

More videos

See All