हरियाणा में ‘योग आयोग’ गठन करने की तैयारी, योग दिवस पर हो सकती है घोषणा

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज ने कहा कि योग को लोगों के जीवन का हिस्सा बनाने और इसके समुचित प्रचार-प्रसार के लिए राज्य में ‘योग आयोग’ का गठन किया जाएगा। खेल मंत्री ने बताया कि इस संबंध में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न विभागों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसमें खेल एवं युवा मामले, स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
अनिल विज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार रोहतक में 21 जून को राज्य स्तरीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि गत वर्षों की तरह इस बार भी राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में योग दिवस मनाया जाएगा। इनमें राज्य के सभी मंत्रियों, सांसदों तथा विधायकों की ड्यूटियां लगाई जाएगी, जोकि विभिन्न हलकों में योग के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

More videos

See All