देवभूमि या दानव भूमि! हिमाचल में हर 31वें घंटे में एक महिला से रेप

देवभूमि हिमाचल में महिलाओं के प्रति अपराधों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है. इन अपराधों को लेकर News 18 ने जो आंकड़े जुटाए हैं, उससे लग यही रहा है कि हिमाचल अब देवभूमि नहीं, बल्कि दानव भूमि बनने की तरफ बढ़ रही है और महिला सुरक्षा का दावा कर सत्ता में आई जयराम सरकार इन अपराधों को रोकने में फेल साबित हुई है.

साल 2019 के शुरूआती 5 महीनों में हाल कुछ ऐसा है कि हर 31वें घंटे में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है. हर 22 घंटे में एक महिला का अपहरण हो रहा है और हर 19 घंटे में एक महिला यौन शोषण का शिकार हो रही है.
2019 में 31 मई तक हिमाचल में 5 महिलाओं की हत्या की गई है, रेप के 115 मामले दर्ज हो चुके हैं. अपहरण की 162, यौन शोषण की 186, आत्महत्या के लिए उकसाने की 15, क्रूरता की 86, छेड़छाड़ की 17, चेन स्नेचिंग की 2 और देह व्यापार की 2 घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं.

More videos

See All