मशहूर लेखक-नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

देश के जाने माने समकालीन लेखक, नाटककार, अभिनेता और फिल्म निर्देशक गिरीश कर्नाड का सोमवार को  81 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 1998 में ज्ञानपीठ पुरस्कार के अलावा गिरीश कर्नाड पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया था. उन्हें कन्नड़ फ़िल्म ‘संस्कार’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया था. गिरीश कर्नाड का जन्‍म 19 मई 1938 को महाराष्‍ट्र के माथेरान में हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिरीश कर्नाड के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है. उन्‍होंने ट्वीट किया,'  गिरीश कर्नाड को सभी माध्यमों में बहुमुखी अभिनय के लिए याद किया जाएगा. उनके काम आने वाले वर्षों में लोकप्रिय होते रहेंगे. उनके निधन से दुखी. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

More videos

See All